देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाह चिकित्सकों पर बड़ी कार्रवाई की है. लंबे समय से चिकित्सालय में अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों को उनके पद से हटा दिया गया है. महकमे ने ऐसे 20 चिकित्सकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटाया है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने 20 चिकित्सकों की लिस्ट तैयार की थी जो नियुक्ति के बाद से ही ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे. ऐसे सभी चिकित्सकों को पद से हटाया गया है. बता दें कि प्रदेश में ऐसे कई चिकित्सक हैं, जो सरकारी अस्पतालों में नियुक्ति लेने के बाद नियुक्ति स्थल पर ज्वाइन नहीं करते हैं. ऐसे ही चिकित्सकों के खिलाफ एक्शन तेज किया गया है. इसी के तहत फिलहाल 20 चिकित्सकों को चिन्हित करते हुए उन पर कार्रवाई की गई है.