देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और परिवार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद देहरादून ने सतपाल महाराज के आस-पास के हिस्से को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे इलाके में लोगों से पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा कर रही हैं.
इसके साथ ही नगर निगम की टीम सतपाल महाराज के आस-पास के इलाकों को सैनेटाइज भी कर रही है. सतपाल महाराज के पड़ोसियों से स्वास्थ्य विभाग की टीम पूछताछ भी कर रही है. स्वास्थ्य विभाग सतपाल महाराज से मुलाकात सहित अन्य जानकारी जुटा रहा है.