उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सतपाल महाराज के पड़ोसियों से पूछताछ, जानकारियां जुटा रहा स्वास्थ्य विभाग - सतपाल महाराज के पड़ोसियों से पूछताछ कर जानकारियां

स्वास्थ्य विभाग की टीम सतपाल महाराज के पड़ोसियों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रहा है.

questioning the neighbors of Satpal Maharaj
सतपाल महाराज के पड़ोसियों से स्वास्थ्य विभाग कर रहा पूछताछ.

By

Published : Jun 1, 2020, 7:31 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और परिवार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद देहरादून ने सतपाल महाराज के आस-पास के हिस्से को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे इलाके में लोगों से पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा कर रही हैं.

सतपाल महाराज के पड़ोसियों से स्वास्थ्य विभाग कर रहा पूछताछ.

इसके साथ ही नगर निगम की टीम सतपाल महाराज के आस-पास के इलाकों को सैनेटाइज भी कर रही है. सतपाल महाराज के पड़ोसियों से स्वास्थ्य विभाग की टीम पूछताछ भी कर रही है. स्वास्थ्य विभाग सतपाल महाराज से मुलाकात सहित अन्य जानकारी जुटा रहा है.

ये भी पढ़ें:ETV BHARAT से बोले स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी, डीएम देहरादून के आदेश के बाद काम पर लौटेंगे अधिकारी

सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे परिवार की जांच की थी और जांच में पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही सतपाल महाराज के घर काम करने वाले 17 कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details