ऋषिकेश: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऋषिकेश के आधा दर्जन अल्ट्रासाउंड और एमआरआई सेंटर पर अचानक छापेमारी की. इस दौरान मशीनों के जांच के साथ तमाम दस्तावेज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खंगाले. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसे एक रूटीन निरीक्षण बताया.
शुक्रवार शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम देहरादून से ऋषिकेश पहुंची. जिसके बाद टीम ने स्थानीय प्रशासन को जानकारी देकर अल्ट्रासाउंड और एमआरआई सेंटर में छापेमारी करनी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान एसडीएम भी मौके पर रही. छापेमारी की जानकारी मिलते ही अल्ट्रासाउंड और एमआरआई सेंटर के संचालकों में हड़कंप मच गया.
ऋषिकेश में अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी पढ़ें-मुख्य सचिव एसएस संधू की नोडल अफसरों के साथ बैठक, कोरोना को लेकर एक्टिव रहने के निर्देश
सबसे पहले एम्स रोड पर प्राइम हेल्थकेयर शिवालिक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की गई. इसके बाद अन्य चार सेंटरों पर भी स्वास्थ विभाग की टीम ने कार्रवाई की.
पढ़ें-IAS रंजीत कुमार को मिली गृह एवं कारागार की नई जिम्मेदारी, आनंद वर्धन को हटाया गया
स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल डॉ. मेघना असवाल ने बताया कि यह विभाग का रूटीन निरीक्षण है. अल्ट्रासाउंड और एमआरआई सेंटरों में मशीनों की जांच की गई है. कुछ सेंटर संचालकों ने नई मशीनों को लगाने के लिए आवेदन किया था. इस संबंध में जानकारी जुटाकर स्वास्थ्य विभाग को अपनी रिपोर्ट भेजी जा रही है. जांच के दौरान किसी भी सेंटर में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी का मामला सामने नहीं आया.