उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Chardham Yatra 2023: यात्रा मार्गों पर कोरोना से केस मिलने से बढ़ी चिंता, कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने के निर्देश - चारधाम यात्रा पर कोरोना का साया

उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. लेकिन इधर कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यात्रियों को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर अपनाने की सलाह दी है. कोरोना संक्रमण को लेकर फिलहाल चारधाम यात्रा में दिशा निर्देशों लेकर वेट एंड वॉच की स्थिति बनी हुई है.

Chardham Yatra 2023
चारधाम यात्रा कोरोना

By

Published : Apr 12, 2023, 12:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में संक्रमण के 108 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच 56 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं. चारधाम यात्रा में भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ विभाग की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं.

कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर अपनाने की सलाह: ऐसे में सचिव स्वास्थ्य डॉक्टर आर राजेश कुमार ने यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर अपनाने की सलाह दी है. यात्रा में कोरोना से निपटने की चुनौतियों के बीच अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सचिव स्वास्थ्य डॉक्टर आर राजेश कुमार ने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 50 हेल्थ एटीएम स्थापित किए हैं.

हेल्थ एटीएम से होंगे 72 तरह के टेस्ट: डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि हेल्थ एटीएम से 72 प्रकार के विभिन्न टेस्ट किये जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेल्थ एटीएम का उद्घाटन किया था. उन्होंने बताया कि यमुनोत्री और केदारनाथ के ट्रेक रूटों पर जितने भी मेडिकल रिलीफ पोस्ट हैं, उन रिलीफ पोस्टों पर स्वास्थ्य कर्मियों को मोबाइल डिवाइस दी जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मोबाइल डिवाइस से 28 प्रकार के टेस्ट किए जा सकते हैं.

उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से मांगे 350 करोड़ रुपए: डॉ राजेश कुमार का कहना है कि कोरोना की रोकथाम को लेकर भारत सरकार से भी करीब 350 करोड़ रुपए की डिमांड की गई है. जिसकी डीपीआर भारत सरकार को चली गई है. उन्होंने बताया कि यात्रा को देखते हुए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भी स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब की भी डिमांड की गई है. ताकि तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मिल सके. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में अभी वेट एंड वॉच की स्थिति बनी हुई है. जैसी स्थिति भविष्य में बनेगी उसके अनुसार कोरोना को लेकर दिशा निर्देश दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यात्रा में मुख्य फोकस कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर को लेकर रहेगा. उन्होंने चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों से अपील की है कि परिस्थितियों को देखते हुए यात्री अपना अक्लमटाइजेशन प्रोपर्ली कर लें.
ये भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दून अस्पताल में हुई मॉक ड्रिल, रामनगर हॉस्पिटल में मिली अनियमितताएं

चारधाम यात्रा रूट पर मिले कोरोेना के केस: बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ने का सिलसिला जारी है. चिंता की बात है कि बदरीनाथ, गंगोत्री समेत चारधाम यात्रा मार्गों में कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने अन्य राज्यों से चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर अपनाने और सतर्क रहने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details