उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जीका वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, निजी अस्पतालों को भी दिए निर्देश

उत्तराखंड में जीका वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. देहरादून सीएमओ की तरफ से तमाम अस्पतालों को जीका वायरस से संक्रमित मरीजों के लक्षण पर निगरानी रखने और केरल या कानपुर से ट्रैवल हिस्ट्री वाले मरीजों को भी चिन्हित करने के लिए कहा गया है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Nov 14, 2021, 5:05 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो गए हैं. लेकिन देश के कुछ हिस्सों से जीका वायरस संक्रमित मरीज सामने आने के बाद उत्तराखंड में भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. खासतौर पर राजधानी देहरादून में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को इस वायरस को लेकर विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड में प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों की बड़ी संख्या है. लिहाजा एक बार फिर देहरादून में नए वायरस का खतरा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इस बार केरल और कानपुर में जीका वायरस के मरीजों के मिलने के बाद देहरादून में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस संदर्भ में देहरादून सीएमओ की तरफ से तमाम अस्पतालों को जीका वायरस से संक्रमित मरीजों के लक्षण पर निगरानी रखने और केरल या कानपुर से ट्रैवल हिस्ट्री वाले मरीजों को भी चिन्हित करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून: डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, दीपावली के बाद मरीजों की संख्या में आई कमी

बता दें कि जीका वायरस से संक्रमित मरीजों को पेट से संबंधित दिक्कत हो रही है. ऐसे में सर्दी, खांसी, जुकाम और पेट से संबंधित दिक्कत वाले मरीजों और केरल या कानपुर से आने वाले मरीजों की जानकारी भी जुटाने के लिए कहा गया है. दरअसल कानपुर में जीका संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पार हो चुकी है. खास बात यह है कि जीका वायरस के लक्षण हाल ही में एक मरीज में मिले थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने देहरादून में इस 17 वर्षीय किशोरी के सैंपल दिल्ली भेजे थे, जहां उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details