उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: 2021 महाकुंभ के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां जोरों पर, अधिकारियों को दिए निर्देश - Health Department News

आगामी 2021महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. सीएमओ लगातार महाकुंभ की तैयारियों को लेकर हरिद्वार विजिट कर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं.

Year 2021 Mahakumbh News
महाकुंभ को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां जोरों पर

By

Published : Feb 9, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 4:54 PM IST

देहरादून: साल 2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को लेकर शासन प्रशासन की तैयारियों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग भी तैयारियों को लेकर अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में सीएमओ लगातार महाकुंभ की तैयारियों को लेकर हरिद्वार विजिट कर रहे हैं. साथ ही संबंधित अधिकारियों को भी लगातार निर्देशित कर रहे हैं.

स्वास्थ विभाग की तैयारियां जोरो पर.

बता दें कि आगामी साल 2021 में होने वाले हरिद्वार महाकुंभ के लिए तैयारियों को लेकर बीते कुछ रोज पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम आवास पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, अखाड़ा परिषदों के संत, स्वास्थ्य विभाग, शासन और कुंभ मेला आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर चुके हैं.

बैठक के दौरान सीएम ने 2021 महाकुंभ को शांतिपूर्ण और दुर्घटना रहित संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं. जिसके बाद से सभी संबंधित विभागों ने तैयारियां करनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:झोपड़ी से हो रहा था अवैध शराब का कारोबार, महिलाओं की मदद से पुलिस ने किया भंडाफोड़

डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती ने बताया कि सीएमओ हरिद्वार लगातार महाकुंभ की तैयारियों को लेकर विजिट कर रहे हैं. साथ ही उनकी ओर से लगातार अधिकारियों को महाकुंभ की तैयारियों को लेकर निर्देशित किया जा रहा है. फिलहाल, हमारे द्वारा कुछ तैयारियां कर ली गई है. कुछ कार्य गतिमान हैं.

Last Updated : Feb 9, 2020, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details