उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोविड संक्रमित बच्चों का आंकड़ा साझा करने से बच रहा स्वास्थ्य विभाग - कोरोना न्यूज

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. सभी उम्र के लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है.

covid
covid

By

Published : May 7, 2021, 10:27 AM IST

Updated : May 7, 2021, 11:09 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बच्चों के संक्रमित होने का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक साझा नहीं किया गया है. राज्य में लगातार बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आ रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से न तो यह जानकारी सार्वजनिक की गई है और न ही बाल संरक्षण आयोग को ही इसका कोई डेटा तक उपलब्ध कराया गया है.


बता दें कि, रुद्रप्रयाग जिले में पिछले दिनों 40 बच्चों के संक्रमित होने की खबर आई थी. इसके बाद बाल संरक्षण आयोग की तरफ से इस आंकड़े को सार्वजनिक किया गया था. साथ ही बच्चों में संक्रमण के रोकथाम के लिए भी जरूरी कदम उठाए जाने को लेकर जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया था. प्रदेश के जिलों में बड़ी संख्या में बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी आने के बाद बाल संरक्षण आयोग ने प्रदेश के बाकी जिलों के जिलाधिकारियों को भी पत्र लिखा है. साथ ही बच्चों के संक्रमित होने का आंकड़ा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि, राजधानी देहरादून में रुद्रप्रयाग से भी बड़ा आंकड़ा सामने आ रहा है. जानकारी के अनुसार 50 से ज्यादा बच्चे राजधानी देहरादून में संक्रमित हुए हैं और नवजात बच्चों की मौत के भी मामले सामने आए हैं. हालांकि जिलाधिकारियों की ओर से आने वाले कुछ दिनों में बाल संरक्षण आयोग को इसका आंकड़ा दिए जाने की उम्मीद है.

पढ़ें:शादियों के सीजन ने पहाड़ों पर बढ़ाया कोरोना का खतरा, सरकार की आम लोगों से अपील

इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी से भी बच्चों के संक्रमित होने से जुड़ा आंकड़ा लेने की कोशिश की गई. लेकिन उनकी ओर से भी ये आंकड़ा नहीं दिया जा सका है. बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग में जिस तरह बड़ी संख्या में बच्चों के संक्रमित होने का रिकॉर्ड आया है उसके अनुसार राज्य में यह आंकड़ा 200 से ज्यादा संभावित है. हालांकि इसका सही आंकड़ा जल्द ही बाल संरक्षण आयोग की तरफ से जारी होने की उम्मीद है.

Last Updated : May 7, 2021, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details