देहरादून: उत्तराखंड में बच्चों के संक्रमित होने का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक साझा नहीं किया गया है. राज्य में लगातार बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आ रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से न तो यह जानकारी सार्वजनिक की गई है और न ही बाल संरक्षण आयोग को ही इसका कोई डेटा तक उपलब्ध कराया गया है.
बता दें कि, रुद्रप्रयाग जिले में पिछले दिनों 40 बच्चों के संक्रमित होने की खबर आई थी. इसके बाद बाल संरक्षण आयोग की तरफ से इस आंकड़े को सार्वजनिक किया गया था. साथ ही बच्चों में संक्रमण के रोकथाम के लिए भी जरूरी कदम उठाए जाने को लेकर जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया था. प्रदेश के जिलों में बड़ी संख्या में बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी आने के बाद बाल संरक्षण आयोग ने प्रदेश के बाकी जिलों के जिलाधिकारियों को भी पत्र लिखा है. साथ ही बच्चों के संक्रमित होने का आंकड़ा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.