उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के साथ डेंगू से भी जंग, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

प्रदेश में हर साल जून से लेकर नंवबर तक डेंगू का संक्रमण देखने को मिलता है. डेंगू का लार्वा एक जगह जमा पानी में होता है. साल 2018 और 2019 में इसका खासा प्रकोप देखने को मिला था. यहीं कारण है कि स्वास्थ्य विभाग ने अभी से कोरोना की रोकथाम को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए है.

dengue
dengue

By

Published : May 14, 2021, 10:05 PM IST

देहरादून: कोरोना के साथ स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से जंग लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. गर्मियों में डेंगू का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. इसको देखते हुए शासन ने डेंगू की रोकथाम के लिए कार्ययोजना जारी कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की रोकथाम को लेकर कुछ खास दिशा-निर्देश जारी किए है.

उत्तराखंड में डेंगू पिछले कुछ सालों में लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनकर सामने आया है. फिलहाल कोविड-19 के कारण दुनिया भर की तरह उत्तराखंड में भी दिक्कतें बेहद ज्यादा हैं. ऐसे में इन परेशानियों के बीच प्रदेशवासियों को डेंगू की चपेट में न आना पड़े इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कुछ खास दिशा निर्देश जारी किए गए.

पढ़ें-शुक्रवार को मिले 5775 नए संक्रमित, 116 मरीजों की मौत, 4483 हुए स्वस्थ

इन दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य में डेंगू रोग को नोटिफाई डिजीज घोषित करने की अधिसूचना उत्तराखंड महामारी विनियम 2019 को जारी किया जा चुका है. ऐसे में सभी तकनीकी और प्रशासनिक कार्रवाईयों का जिला स्तर पर क्रियान्वयन करने के लिए कहा गया है.

इसमें डेंगू और चिकनगुनिया रोग की रोकथाम के लिए सभी विभागों को इसके मद्देनजर जरूरी कार्रवाही करने के लिए कहा गया है. इसमें डेंगू मच्छरों के न पनपने देने को लेकर जरूरी गतिविधियों को चलाने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. कैंट बोर्ड के अधिकारियों को भी इसके मद्देनजर अलग से आदेश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details