देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद अब तीसरी लहर भी आने वाली है. जिसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बच्चों के लिए खतरनाक साबित होने वाली है. तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य विभाग पिछले एक महीने से एक तैयारी कर रहा है. इस बार स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पतालों के बाल रोग डॉक्टरों की सेवाएं लेगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बाल रोग डॉक्टरों को चिन्हित करने में जुट गए हैं. अब तक 78 डॉक्टरों को चिन्हित किया जा चुका है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पैरामेडिकल, स्टाफ नर्स की भी जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही जरूरत पड़ने पर राजधानी सहित ऋषिकेश, मसूरी और विकासनगर में छोटे-छोटे क्लीनिक के जरिए बच्चों का इलाज कर रहे बाल रोग डॉक्टरों की सेवाएं भी इस दौरान ली जाएंगी.