उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए साल के जश्न को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों को दिये निर्देश - Health department gave instructions to hospitals to stay alert

नए साल के जश्न के माहौल में सड़कों पर होने वाली संभावित दुर्घटनाओं की आशंकाओं को देखते हुए कोरोनेशन और गांधी शताब्दी अस्पतालों के चिकित्सकों को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

health-department-gave-instructions-to-hospitals-to-stay-alert
नए साल के जश्न को लेकक अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Dec 30, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 7:48 PM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण के बीच नए साल का आगाज भी होने जा रहा है. नए साल में संभावित दुर्घटनाओं की आशंकाओं को देखते हुए कोरोनेशन और गांधी शताब्दी अस्पताल के चिकित्सकों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, दुर्घटना के शिकार लोगों के उपचार के लिए इमरजेंसी को भी पुख्ता किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से विशेषकर नौजवानों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए घरों से बाहर निकलने की बजाय अपने परिजनों के साथ नये साल का आनंद उठाएं.

नए साल के जश्न को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल उप्रेती का कहना है कि नए साल को देखते हुए चिकित्सकों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि नए साल का जोश 25 तारीख के बाद से ही देखने को मिल रहा है. जिसके बाद अस्पताल की इमरजेंसी में पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं.

पढ़ें-उत्तराखंडः 31 जनवरी तक बढ़ाई गई अनलॉक गाइडलाइन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी हवाला

उन्होंने कहा कि लोगों से भी अपील की जा रही है कि इस समय कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरतें. नौजवानों से भी आग्रह किया जा रहा है कि नए साल में अपना विशेष ध्यान रखें. घरों से बाहर निकलने के बजाय घरों में ही रहें. इस दौरान सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन अवश्य करें.

पढ़ें:बच्ची को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने की कर रहा था कोशिश, लोगों ने जमकर की धुनाई

बता दें कि शासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों और आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. मगर नए साल के जश्न के माहौल में सड़कों पर होने वाली संभावित दुर्घटनाओं की आशंकाओं को देखते हुए कोरोनेशन और गांधी शताब्दी अस्पतालों के चिकित्सकों को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Dec 30, 2020, 7:48 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details