देहरादून: कोरोना संक्रमण के बीच नए साल का आगाज भी होने जा रहा है. नए साल में संभावित दुर्घटनाओं की आशंकाओं को देखते हुए कोरोनेशन और गांधी शताब्दी अस्पताल के चिकित्सकों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, दुर्घटना के शिकार लोगों के उपचार के लिए इमरजेंसी को भी पुख्ता किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से विशेषकर नौजवानों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए घरों से बाहर निकलने की बजाय अपने परिजनों के साथ नये साल का आनंद उठाएं.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल उप्रेती का कहना है कि नए साल को देखते हुए चिकित्सकों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि नए साल का जोश 25 तारीख के बाद से ही देखने को मिल रहा है. जिसके बाद अस्पताल की इमरजेंसी में पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं.
पढ़ें-उत्तराखंडः 31 जनवरी तक बढ़ाई गई अनलॉक गाइडलाइन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी हवाला