देहरादून/ उधम सिंह नगर/चंपावत: प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. कल से होने वाले ड्राई रन को लेकर स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के साथ ही अन्य अस्पतालों में इसकी तैयारी कर रहा है. ड्राई रन के समय सामने आ रही तकनीकी खामियों को भी दूर किया जा रहा है. बात अगर राजधानी देहरादून की करें को देहरादून के 11 अस्पतालों में ड्राई रन का ट्रायल किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक जनपद के 10 अस्पतालों को ड्राई रन के लिये चिह्नित किया है. चम्पावत में भी 250 लोगों ट्रायल किया जाना है. उधम सिंह नगर में इसके लिए 28 केंद्र बनाये गये हैं. जहां 128 कर्मचारियों को तैनात किया है. अगर सब कुछ सही रहा तो 13 जनवरी के बाद प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम शुरू हो सकता है.
देहरादून में किया गया ड्राई रन
कोरोना वैक्सीन आने से पहले की जा रही एक्सरसाइज में शासन प्रशासन द्वारा सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन का ड्राई रन करवाया जा रहा है. सबसे पहले देहरादून जिले में वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. जिसके बाद अब 8 जनवरी से पूरे प्रदेश में 93 हजार स्वास्थ्य कर्मियों पर टीकाकरण का अभ्यास किया जाना है.
ये भी पढ़ें-नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की अब हर महीने होगी बैठक, दिल्ली-दून राजमार्ग पर 16 किमी निर्माण को मंजूरी
देहरादून में सफल रहा वैक्सीनेशन का ड्राई रन
वहीं, स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि देहरादून हुए वैक्सीन के ड्राई रन का रिस्पांस बेहद अच्छा रहा. जिसके बाद अब पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीका लगाए जाने का अभ्यास किया जाना है. अमित नेगी ने बताया कि कल से शुरू होने वाले ड्राई रन को लेकर जिला स्तर से लेकर शासन और प्रशासन तक सभी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन
13 जनवरी के बाद प्रदेश में हो सकता है वैक्सीनेशन
कोविड-19 वैक्सीनेशन के ड्राई रन के लिए देहरादून के 11 अस्पतालों में ट्रायल किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं. प्रत्येक जनपद के 10 अस्पतालों को ड्राई रन के लिये आईडेंटिफाई किया गया है. :उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने की 13 तारीख के बाद उत्तराखंड में कोविड-19 वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा.
स्टेट नोडल ऑफिसर जेसी पांडे का कहना है कि कल 8 जनवरी को एक बार फिर राजधानी देहरादून के 11 अस्पतालों में ड्राई रन का ट्रायल किया जाएगा. ड्राई रन सुबह 9 बजे से आरंभ होकर 5 बजे तक चलेगा. उन्होंने बताया कि राजधानी देहरादून के कोरोनेशन, सीएचसी विकासनगर ,पीएचसी कालसी, प्राइमरी हेल्थ सेंटर सेलाकुई, अर्बन पीएचसी कारगी के अलावा मैक्स, सिनर्जी, कैलाश अस्पताल के साथ ही जौलीग्रांट अस्पताल, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल और एम्स ऋषिकेश में वैक्सीनेशन का ड्राई रन कराया जाएगा.