देहरादून: रायपुर क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार जागरुकता अभियान में लगा हुआ है. रविवार को देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के गुप्ता सहित जिला मलेरिया अधिकारी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही वहां के निवासियों को डेंगू के प्रति जागरुक रहने की अपील की. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सघन अभियान चलाते हुए चोक नालियों को खुलवाया.
दरअसल, डेंगू के बढ़ते प्रकोप से स्वास्थ्य महकमा एक्शन मोड में आ गया है. इसी क्रम में रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस के गुप्ता के नेतृत्व में डेंगू प्रभावित क्षेत्र रायपुर में सघन जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान महकमे ने स्थानीय निवासियों के घरों और आसपास से सटे आवासों में जमा पानी पर नाराजगी जताई.
रायपुर से सटे क्षेत्रों के वाणी विहार, लाडपुर, चूना भट्टा और करणपुर आदि क्षेत्रों में माइक द्वारा डेंगू बुखार की जानकारी दी गई. साथ ही प्रचार- प्रसार के माध्यम से डेंगू के प्रति बचाव के उपाय बताए गए. देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी आशा कार्यकत्रियों को घर-घर जाकर लोगों को डेंगू की रोकथाम को लेकर पंपलेट्स वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं. डेंगू बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. इसके अलावा स्कूल हेल्थ टीम द्वारा सभी स्कूलों में संपर्क स्थापित करके स्कूली बच्चों की मॉनिटरिंग की जा रही है.