देहरादून : हरिद्वार में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड काल में N95 मास्क,पल्स ऑक्सीमीटर जैसे तमाम जरूरी सामानों को बाजार भाव से कई गुना कीमतों पर खरीदा. इस मामले मनें एक्टिविस्ट और समाजसेवी कपिल देव की ओर से भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य प्रेमचंद सैनी ने डॉक्टर सरोज नैथानी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सरोज नैथानी 2020 में हरिद्वार की मुख्य चिकित्सा अधिकारी थी.
उन्होंने कहा कि डॉ. सरोज नैथानी के कार्यकाल में कई घोटालों को अंजाम दिया गया. सैनी ने बताया कि आरटीआई से मांगी गई सूचना के आधार पर जो जानकारी मिली है वह चौंकाने वाली है. कोविड काल में विभाग की ओर से खरीदे गए N95 मास्क, पल्स मीटर जैसी जरूरी चीजों को कई गुना दामों में खरीदा गया. उन्होंने बताया जिस पल्स मीटर की बाजार में तीन साढे ₹300 कीमत है उसी पल्स मीटर को 2000 रुपये से अधिक कीमत पर खरीदा गया.
पढ़ें-ओलंपिक 'हैट्रिक गर्ल' वंदना ने साझा किया 'हरिद्वार से टोक्यो' तक का सफर, जानिए संघर्ष गाथा
इसी प्रकार रेड थर्मामीटर 10 गुना अधिक कीमत पर खरीदे गए. उसी तरह जहां N95 मास्क की कीमत बाजार में करीब 25 रुपये है उसे 250 रुपये में खरीदा गया. इसके अलावा होम क्वॉरेंटाइन से संबंधित पोस्टरों की छपाई में भी वित्तीय अनियमितताएं बरती गई. इन पोस्टोंरों की छपाई की कीमत बाजार में लगभग 8 रुपए के आसपास है, जिसके लिए 250 रुपये खर्च किये गये.