उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इलाज के लिए नहीं भटकेंगे मरीज, निजी अस्पताल जल्द शुरू करेंगे OPD - अपर सचिव स्वास्थ्य

अपर सचिव स्वास्थ्य ने निजी अस्पतालों से ओपीडी सेवाएं शुरू कर मरीजों को देखने की अपील की है.

uttarakhand health department
निजी अस्पतालों से OPD शुरू करने की अपील

By

Published : Apr 10, 2020, 10:26 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 9:39 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में निजी अस्पतालों की ओपीडी बंद होने के कारण आम लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं. ETV BHARAT की खबर का संज्ञान लेते हुए अपर सचिव स्वास्थ्य ने निजी अस्पतालों से ओपीडी सेवाएं शुरू कर मरीजों को देखने की अपील की है.

इलाज के लिए नहीं भटकेंगे मरीज.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस को हराने में स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है. इस बीच स्वास्थ्य संबंधी दूसरी समस्याओं को लेकर लोग एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटक रहे हैं. निजी अस्पतालों में ओपीडी ना चलने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जनता के दुख-तकलीफों की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई और आमजन की आवाज सरकार तक पहुंचाई.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में मजदूर और व्यापारी कितने 'डाउन', ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट

ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने निजी अस्पतालों से ओपीडी सेवाएं शुरू कर मरीजों को देखने की अपील की है. इसके साथ निजी अस्पतालों से कोरोना वायरस को लेकर हो रही जंग में सरकार का साथ देने की भी अपील की. युगल किशोर पंत ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता से लड़ाई लड़ रही है. ऐसे हालात में सरकार निजी अस्पतालों से सहयोग की अपेक्षा करती है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details