देहरादून: प्रदेश में वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसी को देखते हुए नया गांव पेलियो और आसपास के क्षेत्रों में बीते बुधवार को एक अभियान चलाया गया जिसमें 7 बुखार से पीड़ित लोगों के सैंपल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजे गए. जिनमें से 2 रोगियों में डेंगू का पॉजिटिव रिजल्ट पाया गया. जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके गुप्ता के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आसपास के गांवों मे अभियान चलाया है.
बता दें कि इस अभियान के तहत सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण कर यहां के निवासियों का हालचाल जाना और क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया और क्षेत्र में फॉगिंग अभियान भी चलाया गया. साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में डेंगू सर्वे सोर्स रिडक्शन, प्रचार-प्रसार और जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया.