देहरादून:रेलवे रोड स्थित एक भवन में रोटरी क्लब ऋषिकेश में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल और एजीएम नितिन गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया. स्वास्थ शिविर आयोजित करने का उद्देश्य गरीब लोगों के स्वास्थ्य की जांच करना है.
रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए रोटरी क्लब का गठन किया गया है. रोटरी क्लब समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर व अन्य एक्टिविटी करके जरूरतमंदों की मदद करने का काम करने में लगा है. वर्तमान समय में बरसात का समय चल रहा है. ऐसे में कई बीमारियों से लोग पीड़ित हैं. मुख्य रूप से मलिन बस्तियों में गरीब और मजदूर श्रेणी के लोग बीमार देखें जा रहे हैं, जो अपना बेहतर इलाज डॉक्टरों की महंगी फीस होने की वजह से नहीं करा पा रहे हैं, इसलिए रोटरी क्लब ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और निशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया है. जिसमें फिजीशियन डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.