उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून और हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर लगेंगे हेल्थ एटीएम - देहरादून रेलवे स्टेशन

देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जल्द ही हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे. इस एटीएम से यात्री अपने स्वास्थ्य का चेकअप करा सकते हैं.

दून और हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर लगेंगे हेल्थ एटीएम.

By

Published : Nov 25, 2019, 11:03 PM IST

देहरादून: राजधानी के रेलवे स्टेशन पर जल्द ही यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हेल्थ एटीएम मिलने वाला है. इस मशीन से यात्री ट्रेन में सफर करने से पहले अपने स्वास्थ्य की जानकारी ले सकते हैं. रेलवे मुरादाबाद मंडल के चार स्टेशनों पर हेल्थ एटीएम लगाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें मुरादाबाद, बरेली, देहरादून और हरिद्वार शामिल हैं. इसके लिए रेलवे ने मुंबई की हेल्थ एटीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है.

दून और हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर लगेंगे हेल्थ एटीएम.

वर्तमान में देहरादून रेलवे स्टेशन पर यार्ड मॉडलिंग का काम चल रहा है. सात फरवरी तक काम खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है. ये काम पूरा होने के बाद देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर हेल्थ एटीएम लगाया जाएगा. इस एटीएम की मदद से यात्री शुल्क देकर अपने स्वास्थ्य की जानकारी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें:इंटरनेशनल चैंपियनशिप में हुआ मजदूर की बेटी का चयन, थाईलैंड जाने के लिए सरकार से मदद की आस

स्टेशन निदेशक गणेश चंद ने बताया कि मुरादाबाद डिवीजन के तहत चार जगहों पर हेल्थ एटीएम लगाया जा रहा है. इसमें देहरादून और हरिद्वार स्टेशन भी शामिल हैं. इस हेल्थ एटीएम के लिए मुंबई की इंडिया प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के साथ करार किया गया है. इस एटीएम की मदद से यात्री बेसिक और कंप्लीट चेकअप मात्र 50 और 100 रुपये देकर करवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details