उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा मार्ग पर कल से हेल्थ एटीएम की शुरुआत, CM धामी करेंगे शुभारंभ - हेल्थ एटीएम की शुरुआत

चारधाम यात्रा मार्ग पर इस बार श्रद्धालुओं को हेल्थ एटीएम की भी सुविधा मिलेगी. इस योजना का शुभारंभ कल सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे. जिसके तहत यात्रा मार्ग पर 50 हेल्थ एटीएम स्थापित किए जाएंगे. इस हेल्थ एटीएम के लिए निजी संस्था हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज और स्वास्थ्य विभाग के बीच एमओयू साइन किया गया है.

Etv Bharat
चारधाम यात्रा मार्ग पर हेल्थ एटीएम की शुरुआत

By

Published : Mar 26, 2023, 10:24 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 10:30 PM IST

चारधाम यात्रा मार्ग पर हेल्थ एटीएम की शुरुआत

देहरादून: चारधाम यात्रा रूट के लिए 27 मार्च (सोमवार) को सीएम पुष्कर सिंह धामी हेल्थ एटीएम की शुरुआत करेंगे. आज मुख्यमंत्री आवास पर स्वास्थ्य विभाग और एक निजी संस्था के बीच इस संबंध में एमओयू साइन किया गया और कल इसकी शुरुआत होनी है. उत्तराखंड में शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर सरकार तैयारियों में जुटी है. इस बार चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों के बढ़ रहे रुझान के चलते स्वास्थ्य सुविधाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है.

चारधाम यात्रा रूट पर किसी भी तरह से श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो या किसी भी श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने पर उसे तुरंत स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके, इसको लेकर लगातार नए विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. इन्हीं में से एक कांसेप्ट पर इस बार स्वास्थ्य विभाग और एक निजी संस्था हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज काम कर रही है. इसके तहत चारधाम यात्रा रूट पर हेल्थ एटीएम स्थापित किए जा रहे हैं.

सोमवार से शुरू होने जा रहे इस हेल्थ एटीएम सेवा के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया हेल्थ एटीएम सर्विस चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए स्थापित किए जा रहे हैं. अभी शुरुआत में चारधाम यात्रा रूट पर 50 हेल्थ एटीएम स्थापित किए जाएंगे और धीरे-धीरे इनके रिस्पॉन्स को देखते हुए, उन्हें बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:अमित शाह के हरिद्वार दौरे को लेकर तैयारियां तेज, धन सिंह रावत ने किया निरीक्षण

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा रूट पर बनाए जा रहे हैं इन हेल्थ एटीएम का लाभ उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भी होगा. उन्होंने कहा कि इन हेल्थ एटीएम से कई तरह की जानते हैं और स्वास्थ्य सुविधाएं यात्रा रूट पर लोगों को मिल पाएंगी.

क्या है हेल्थ ATM:निजी संस्था हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज अपने CSR फंड से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा रूट पर मोबाइल हेल्थ ATM लगाने जा रहा है. जिसको लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के साथ MoU साइन किया गया है. इन हेल्थ ATM पर 70 से ज्यादा तरह की स्वास्थ्य जांच की जा सकती है. वही, इन हेल्थ ATM पर टेली मेडिसिन की सर्विस भी अवेलेबल की जाएगी. हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज संस्था ने इन हेल्थ ATM पर 24 घंटे सर्विस प्रोवाइड करने का दावा किया है. स्वास्थ्य विभाग से हुए MOU के अनुसार इन हेल्थ ATM को स्थापित करने और सभी हेल्थ इंस्ट्रूमेंट लगाने के बाद से लेकर अगले 3 महीने तक हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज संस्था पूरी मेन्टनेस करेगी. वहीं, कंपनी ने एक साल की CMC सर्विस भी दी है.

Last Updated : Mar 26, 2023, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details