उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोन वायरस पर राज्यपाल सख्त, अब हड़ताल नहीं कर सकेंगे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी

प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को हड़ताल छोड़कर काम पर लौटने के आदेश जारी किए हैं.

baby rani maurya
बेबी रानी मौर्य

By

Published : Mar 17, 2020, 6:22 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 6:30 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद सरकार सतर्क हो गई है. जिसे देखते हुए सरकार ने सभी स्कूलों, कोचिंग सेंटर्स और जिम को 31 मार्च तक के लिए बंद करा दिया है. वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सख्त आदेश जारी किए हैं. आदेश के मुताबिक अब स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर नहीं जा सकते हैं.

गौर हो कि बीते कुछ समय से प्रदेश के विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी पदोन्नति में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं, लेकिन देश और प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को हड़ताल छोड़कर काम पर लौटने के निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ेंःकोरोना वायरस के चलते प्रसिद्ध चैती मेला अग्रिम आदेशों तक स्थगित

यह निर्देश अतिआवश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम 1966 की धारा-3 के तहत जारी किए गए हैं. ऐसा न करने पर उक्त कर्मचारियों के खिलाफ संबंधित अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Mar 17, 2020, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details