उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप - मसूरी ताजा खबर

Head Constable Roshan Kohli Died मसूरी में हेड कांस्टेबल रोशन कोहली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वे मूल रूप से उत्तरकाशी के रहने वाले थे. उन्होंने चार महीने पहले ही मसूरी में जॉइनिंग दी थी.

Head Constable died in Mussoorie
मसूरी में हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 29, 2023, 10:44 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 10:54 PM IST

मसूरी में हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,

मसूरीः उत्तराखंड के मसूरी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. जिससे मसूरी पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल की तबीयत खराब हो गई थी. ऐसे में आनन फानन में उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी.

जानकारी के मुताबिक, हेड कांस्टेबल रोशन कोहली (उम्र 45 वर्ष) मसूरी के हैप्पी वाली चौकी पर तैनात थे. आज सुबह से तबीयत खराब थी. ऐसे में वो अपने कमरे में ही आराम कर रहे थे. शाम को जब वो कमरे से बाहर नहीं आए तो साथ में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उनका कमरा खटखटाया, लेकिन जवाब नहीं मिला.

मसूरी में हेड कांस्टेबल की मौत

जिस पर पुलिसकर्मी कमरे में दाखिल हुए. जब पुलिसकर्मी अंदर दाखिल हुए तो हेड कांस्टेबल रोशन कोहली अचेत अवस्था में अपने बिस्तर पर पड़े हुए मिले. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी उप जिला अस्पताल लाए. जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंःकीर्तिनगर में युवक पर रेप का आरोप, गुस्साये लोगों ने पोती कालिख, सिर मुंडवाकर सरे बाजार घुमाया

वहीं, मसूरी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही घटना की जानकारी रोशन कोहली के परिजनों को दे दी गई है. पुलिस ने बताया कि मसूरी से पहले रोशन कोहली देहरादून के नेहरू कॉलोनी कोतवाली में तैनात थे. उन्होंने 4 महीने पहले ही मसूरी में जॉइनिंग दी थी. रोशन कोहली मूल रूप से उत्तरकाशी के रहने वाले थे.

मसूरी उप जिला अस्पताल

मसूरी उप जिला अस्पताल के डॉक्टर अरविंद राणा ने बताया कि शाम के समय पुलिसकर्मी को अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. जांच के बाद हेड कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा. आशंका है कि हार्ट अटैक से पुलिसकर्मी की मौत हुई होगी.

Last Updated : Sep 29, 2023, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details