उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना संकट: लॉकडाउन में रखिए संयम, सरकार आपके घर पहुंचाएगी जरूरी सामान - लॉकडाउन

कोरोना वायरस संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर में ख़ासतौर पर खाने के सामान को लेकर कोई दिक्कत ना हो इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने घर घर तक राशन पहुंचाने के लिए व्यवस्था की हैं. राज्य सरकार लॉकडाउन में किसी भी तरह की कोताही ना हो इसलिए ये फैसला लिया गया है.

dehradun
खाद्य सामाग्री

By

Published : Mar 25, 2020, 6:18 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 7:35 PM IST

देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना की कड़ी तोड़ने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिनों तक पूरे देश की जनता को घर पर ही रहने की अपील की है. ऐसे में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से लॉकडाउन में पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है. वहीं, लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर में खासतौर पर खाने के सामान को लेकर कोई दिक्कत ना हो इसके लिए उत्तराखंड पुलिस ने घर-घर राशन पहुंचाएगी. ताकि, जनता को किसी भी तरीके का कोई कष्ट ना हो.

सरकार आपके घर पहुंचाएगी जरूरी सामान.

देहरादून पुलिस ने प्रत्येक मोहल्ले में ऐसी दुकानों को चिन्हित किया है. जो होम डिलीवरी करके घर पर ज़रूरत का सामान पहुंचाएगी. देहरादून में लॉकडाउन के दौरान राशन समेत रोजमर्रा की जरूरत की अन्य वस्तुओं के लिए पुलिस ने जिले के विभिन्न 18 थाना क्षेत्रों में करीब 670 दुकानों को चिह्नित किया है. जो लॉकडाउन के दौरान भी खुली रहेंगी. इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए यह सूची सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी है.

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि जनता की मदद के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के नंबर भी जारी किए गए हैं, जिनसे मदद ली जा सकती है. इसके अलावा होम डिलीवरी की भी सुविधा मिलेगी. साथ ही डीआईजी ने ये भी कहा की कोई भी दुकानदार इस दौरान ओवर रेटिंग करता है तो ऐसी शिकायत पर कार्रवाई भी की जायेगी.

सरकार आपके घर पहुंचाएगी जरूरी सामान.

ये भी पढ़े:देहरादून: महामारी के बीच राहत की खबर, इलाज के बाद एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव

वहीं, धनौल्टी में कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के बीच आपूर्ति विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को जरूरी चीजों की सप्लाई करने के लिए कमर कस ली है. क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षकों द्वारा गांव के गल्ला विक्रेताओं को राशन वितरित कर ग्रामीण क्षेत्रों मे राशन आपूर्ति की जा रही है. जौनपुर के भवान बफर गोदाम के पूर्ति निरीक्षक मनोज बर्थवाल ने बताया कि राशन पर्याप्त मात्रा में है. आज क्षेत्र के आधा दर्जन के गांव के गल्ला विक्रेता को राशन दिया गया है. वहीं, थौलधार पूर्ति निरीक्षक अंकित रावत का कहना है कि वर्तमान समय मे हमारे पास राशन पर्याप्त है. लोग शांति व्यवस्था बनाये रखें.

सरकार आपके घर पहुंचाएगी जरूरी सामान.

उधर, कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के कारण जिले में खाद्यान्न का संकट उत्पन्न ना हो इसके लिए खाद्य विभाग चमोली तैयारियां पूरी करने में जुटा हुआ है. चमोली के 9 विकासखंडों में स्थित राजकीय अन्न भंडारों में अगले तीन माह तक का खाद्यान्न स्टॉक करने के बाद सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को वितरित किया जा रहा है. वहीं, खाद्यान्न विभाग द्वारा एहतियात के तौर पर सिमली स्थित एफसीआई भंडार गृह में नगर पालिका द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव खाद्यान्न बोरों के साथ-साथ ट्रकों को भी सैनिटाइज करवाया जा रहा है.

Last Updated : Mar 25, 2020, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details