उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाथीपांव पुलिस को मिला खोया फोन, स्वामी को सौंपा - आईफोन हाथीपाव के सड़क किनारे खाई से बरामद

मसूरी पुलिस ने एक कीमती फोन को हाथीपांव के सड़क किनारे जंगल से बरामद किया. मसूरी बार्लोगंज पुलिस को 82 हजार रुपये का आईफोन खोने की शिकायत मिली थी.

फोन स्वामी
फोन स्वामी

By

Published : Feb 18, 2021, 10:49 PM IST

मसूरी:पुलिस ने एक कीमती फोन को हाथीपांव इलाके में सड़क किनारे जंगल से बरामद किया. मसूरी बार्लोगंज पुलिस को 82 हजार रुपये का आईफोन खोने की शिकायत मिली थी. इसके बाद बार्लोगंज चौकी इंचार्ज एसआई नीरज कठैत के नेतृत्व में बार्लोगंज पुलिस टीम ने मोबाइल को ढूंढने में जुटी थी.

ये भी पढ़े:महंगाई के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन, आप ने उपलों पर सेंकी रोटियां

पुलिस ने मसूरी के गार्डन रोड, जार्ज एवरेस्ट और हाथीपांव में खोजबीन की. वहीं काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस को आईफोन हाथीपांव के सड़क किनारे खाई से बरामद हुआ. इसके बाद उस फोन को कागजी कार्रवाई कर फोन स्वामी को सौंपा दिया गया. फोन मिलने के बाद स्वामी ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस की प्रशंसा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details