देहरादून/चंडीगढ़: तीन दिनों से उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश, भूस्खलन से ताबाही का मंजर है. वहां अब तक 55 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. नैनीताल के मेन बाजार भी बाढ़ ग्रस्त हैं. उत्तराखंड पर इस प्राकृतिक आपदा के समय हरियाणा सरकार ने साथ दिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उत्तराखंड राहत कोष में 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. सीएम मनोहर लाल ने टेंट, कपड़े, दवाइयां और खाद्य सामग्री सहित हर सम्भव सहायता देने का भरोसा दिया है.
हरियाणा के सीएम ने ट्वीट कर बताया कि हरियाणा से आज एक टीम राहत सामग्री के साथ (राशन किट, कंबल, पानी की बोतलें, तिरपाल आदि) उत्तराखंड रवाना होगी. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की. मनोहर लाल ने उन्हें हरियाणा की तरफ से हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया. सीएम खट्टर ने कहा कि पूरा हरियाणा उत्तराखंड आपदा की चपेट में आए लोगों के साथ है.
पढ़ें-न सड़कें बचीं, न रेल लाइन... आपदा की 'बाढ़' में बह गए 5 हजार करोड़ रुपए