मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में हरतालिका तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान गोरखाली समाज के लोगों ने मिलकर एक कार्यक्रम को आयोजन किया. कार्यक्रम में मेहंदी और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. जिसमें स्थानीय महिलाओं और युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं, महिलाओं ने व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना भी की.
मसूरी के राधा कृष्ण मंदिर में गोरखाली मेला संगठन के तत्वावधान में हरतालिका तीज का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, जसवीर कौर और बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीरा सुरियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर कई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने हरतालिका तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड के विकास में गोरखाली समुदाय के लोगों का विशेष योगदान है.