उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरतालिका तीजः सजना है मुझे सजना के लिए...

मसूरी के राधा कृष्ण मंदिर में गोरखाली मेला संगठन के तत्वावधान में हरतालिका तीज का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मेहंदी और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम में युवतियां और महिलाएं हरे रंग की चूड़ी और लाल रंग की साड़ी में सजी हुई नजर आईं. वहीं, महिलाओं ने व्रत भी रखा.

hartalika teej

By

Published : Sep 1, 2019, 11:52 PM IST

Updated : Sep 2, 2019, 12:05 AM IST

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में हरतालिका तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान गोरखाली समाज के लोगों ने मिलकर एक कार्यक्रम को आयोजन किया. कार्यक्रम में मेहंदी और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. जिसमें स्थानीय महिलाओं और युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं, महिलाओं ने व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना भी की.

मसूरी में धूमधाम से मनाया गया हरतालिका तीज.

मसूरी के राधा कृष्ण मंदिर में गोरखाली मेला संगठन के तत्वावधान में हरतालिका तीज का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, जसवीर कौर और बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीरा सुरियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर कई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने हरतालिका तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड के विकास में गोरखाली समुदाय के लोगों का विशेष योगदान है.

ये भी पढे़ंःसुखी नदी ने लिया अचानक रौद्र रूप, काकड़ और गाय बहे, रेस्क्यू कर ग्रामीणों को बचाया

वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षा कांति थापा ने बताया कि तीज के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करने के साथ व्रत रखती हैं. इस व्रत को करने से कुंवारी युवतियों का मनचाहा वर मिलता है और सुहागिन स्त्रियों की सौभाग्य में वृद्धि होती है. साथ ही कहा कि शिव पार्वती उन्हें अखंड सौभाग्यवती रहने का वरदान देते हैं. गोरखाली महिलाओं ने हरतालिका पर्व को धूमधाम के साथ मनाकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की.

Last Updated : Sep 2, 2019, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details