उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले हरक सिंह रावत, कंडी मार्ग को लेकर चर्चा - Forest Minister Harak Singh Rawat meets Defense Minister

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की

Hark Singh Rawat meets Defense Minister regarding Kandi Marg
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से हरक सिंह रावत ने की मुलाकात

By

Published : Feb 24, 2021, 9:54 PM IST

देहरादून: वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कंडी मांग को लेकर दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने आम लोगों की सहूलियत और बॉर्डर क्षेत्र में सामरिक दृष्टिकोण से इस मार्ग को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने इसके निर्माण के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को दिशा-निर्देश जारी करने की गुजारिश की है.

कोटद्वार विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज कंडी मार्ग के मामले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले. इस दौरान उन्होंने कंडी मार्ग को खोलने की मांग की. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि इस मार्ग के खुलने से गढ़वाल से कुमाऊं जाने में 80 किलोमीटर की दूरी कम होगी.

वन मंत्री ने गढ़वाल और कुमाऊं रेजिमेंट के चमोली जिले में बॉर्डर क्षेत्र तक जाने के लिए इस मार्ग को बेहद महत्वपूर्ण बताया. साथ ही सामरिक दृष्टि से भी कंडी मार्ग के महत्व की जानकारी दी. हरक सिंह रावत ने कोटद्वार-पाखरो-कालागढ़-रामनगर तक प्रस्तावित कंडी मार्ग को खोले जाने की मांग की.

पढ़ें-उत्तराखंड ATS में पहला महिला कमांडो दस्ता शामिल, जानें किस तरह हुई ट्रेनिंग

इसके अलावा कोटद्वार-सतपुली-पौड़ी-श्रीनगर के राष्ट्रीय राजमार्ग 119 को लेकर भी हरक सिंह रावत ने रक्षा मंत्री से बात की. उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के लिए यह मार्ग बेहद महत्वपूर्ण है. हरक सिंह रावत ने सुझाव दिया कि यदि दुगड्डा से सतपुली और ज्वालपा से खंडहा तक 2 सुरंग बनाई जाए.

कोटद्वार से श्रीनगर तक की दूरी 50 किलोमीटर तक कम की जा सकती है. जिसका फायदा लोगों के साथ साथ गढ़वाल राइफल्स को भी मिलेगा. वहीं, बेस चिकित्सालय कोटद्वार को मेडिकल कॉलेज के रूप में परिवर्तित करने को लेकर भी हरक सिंह रावत ने रक्षा मंत्री को सुझाव दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details