देहरादून: वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कंडी मांग को लेकर दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने आम लोगों की सहूलियत और बॉर्डर क्षेत्र में सामरिक दृष्टिकोण से इस मार्ग को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने इसके निर्माण के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को दिशा-निर्देश जारी करने की गुजारिश की है.
कोटद्वार विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज कंडी मार्ग के मामले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले. इस दौरान उन्होंने कंडी मार्ग को खोलने की मांग की. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि इस मार्ग के खुलने से गढ़वाल से कुमाऊं जाने में 80 किलोमीटर की दूरी कम होगी.
वन मंत्री ने गढ़वाल और कुमाऊं रेजिमेंट के चमोली जिले में बॉर्डर क्षेत्र तक जाने के लिए इस मार्ग को बेहद महत्वपूर्ण बताया. साथ ही सामरिक दृष्टि से भी कंडी मार्ग के महत्व की जानकारी दी. हरक सिंह रावत ने कोटद्वार-पाखरो-कालागढ़-रामनगर तक प्रस्तावित कंडी मार्ग को खोले जाने की मांग की.