उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ड्रोन सेंटर की खासियत देखने पहुंचे हरियाणा के अधिकारी, ITDA को सराहा - ड्रोन सेंटर की खूबियां समझीं

उत्तराखंड तकनीकी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किए गए ड्रोन सेंटर की खूबियों को देखने के लिए हरियाणा सरकार के अधिकारियों ने देहरादून आईटी पार्क स्थित आईटीडीए का दौरा किया. ITDA में विकसित की गई कई तकनीकी जानकारियों को समझा.

hariyana officers Visit ITDA drone center
hariyana officers Visit ITDA drone center

By

Published : Feb 24, 2021, 4:55 PM IST

देहरादून:हरियाणा गृह विभाग के कई अधिकारी इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं. यहां पर पुलिस इंटेलिजेंस और सुरक्षा से जुड़े अधिकारी उत्तराखंड आईटीडीए द्वारा विकसित किए गए ड्रोन सेंटर और अन्य तकनीकी शोध को लेकर उत्तराखंड में जायजा लेने आए हैं.

ड्रोन सेंटर की खासियत देखने पहुंचे हरियाणा के अधिकारी.

देहरादून आईटी पार्क स्थित आईटीडीए के मुख्यालय पर ड्रोन सेंटर का मुआयना करने पहुंचे हरियाणा के अधिकारियों को आईटीडीए के निदेशक अमित सिन्हा ने पूरे परिसर का भ्रमण करवाया और आईटीडीए द्वारा विकसित की गई सभी नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी. साथ ही इन तकनीकों के रिस्पांस के बारे में भी हरियाणा से आए अधिकारियों को बताया.

हरियाणा पुलिस के आईजी सिक्योरिटी सौरभ सिंह ने बताया कि उत्तराखंड आईटीडीए द्वारा विकसित किए गए ड्रोन सेंटर को उन्होंने बारीकी से देखा, जिसमें उन्हें कई खूबियां नजर आयीं. साथ ही उन्होंने कहा कि आईटीडीए द्वारा विकसित किया गया ड्रोन सेंटर बेहद आधुनिक तकनीक पर आधारित है. इससे प्रशासनिक गतिविधियों में काफी मदद मिलेगी.

पढ़ें- उत्तराखंड ATS में पहला महिला कमांडो दस्ता शामिल, जानें किस तरह हुई ट्रेनिंग

इसके अलावा उन्होंने कहा कि आईटीडीए द्वारा केवल ड्रोन सेंटर ही नहीं इसके अलावा भी तकनीकी से जुड़े कई अन्य प्रयोग किए गए हैं, जो कि बेहद खूबसूरत और उपयोग जनक हैं. उन्होंने कहा कि वह यहां से बहुत कुछ देख कर गए हैं, जिनको वह हरियाणा में विकसित करने का प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details