उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2022 में कांग्रेस का चेहरा CM की शपथ ले, मैं ये काम पूरा करूंगा- हरदा - कांग्रेस का सीएम फेस

हरीश रावत कई बार सार्वजनिक मंच से कांग्रेस में सीएम का चेहरा घोषित करने की मांग कर चुके हैं. हालांकि अब पार्टी ने उन्हें चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया है. इसके बाद उन्होंने एक बार फिर सीएम के चेहरे को लेकर बयान दिया है.

Harish Rawat
Harish Rawat

By

Published : Jul 26, 2021, 6:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में मंगलवार से गणेश गोदियाल युग की शुरुआत होगी. गणेश गोदियाल नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर कल 27 जुलाई को अपना पदभार ग्रहण करेंगे. गणेश गोदियाल की टीम में चार नए कार्यकारी अध्यक्ष भी होंगे. पीसीसी चीफ का पदभार ग्रहण करते ही गणेश गोदियाल चुनावी तैयारियों में जुट जाएंगे. वहीं सीएम चेहरे को लेकर एक बार फिर हरीश रावत का बयान आया है.

सीएम चेहरे को लेकर किए गए सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि 2022 में मुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस का चेहरा दिखाई दे और वो शपथ ले, इसे सुनिश्चित करने का काम हरीश रावत का चेहरा करेगा. पार्टी ने मुझे ये काम सौंपा है. मैं इसे पूरा करूंगा.

पढ़ें-'देश की 'दो बैलों की जोड़ी' को क्या पता नहीं था तीरथ सांसद हैं, 57 में से तब नहीं मिला सीएम'

बता दें कि उत्तराखंड में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश संगठन में बड़ा परिवर्तन किया है. गणेश गोदियाल को जहां प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी है तो वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. इसके अवाला कांग्रेस हाईकामन ने हरीश रावत को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

गणेश गोदियाल कल पीसीसी चीफ का पदभार ग्रहण करेंगे. गणेश गोदियाल के स्वागत के लिए देहरादून में एक कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें प्रदेश भर से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस एकजुटता का संदेश देने की कोशिश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details