देहरादून/हल्द्वानी: पूर्व सीएम हरीश रावत विरोधियों पर खास अंदाज से बरसते हैं. वहीं उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के इंदिरा और राजीव गांधी ने शहादत को एक्सीडेंट वाले बयान पर पलटवार किया है. हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि भाजपा के नेता, भाजपा के इस बयान की प्रत्येक प्रबुद्ध देश के लिए समर्पित राष्ट्रभक्त को निंदा करनी चाहिए कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जी की शहादत को उन्होंने एक हादसे का परिणाम बताया है.
हरीश रावत ने आगे लिखा कि कल यह भाजपा के नेता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सुभाषचंद्र बोस की मौत को भी हादसे का परिणाम बताएंगे. इनके दिमाग से सत्ता के मद को उतारने की आवश्यकता है. हरीश रावत ने साथ ही 'कनक-कनक ते सौ गुनी, मादकता अधिकाय, वा खाए बौराय हैं, वा पाए बौराय हैं' दोहा शेयर किया है. गौर हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि बीजेपी वाले कभी भी किसी को खोने का दर्द नहीं समझ पाएंगे. उनके परिवार ने उस दर्द को करीब से महसूस किया है. उन्होंने अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी का जिक्र किया. उन्होंने इसे शहादत बताया था. जिस पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राहुल गांधी के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.
पढ़ें-Ganesh Joshi Controversial Statement: 'इंदिरा-राजीव गांधी की हत्या शहादत नहीं हादसा', जोशी ने राहुल की समझदारी पर उठाए सवाल