उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Ganesh Joshi Controversial Statement: गणेश जोशी के बयान पर घमासान, हरदा बोले- सत्ता मद उतारना है जरूरी - Haldwani Congress Protest

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के इंदिरा और राजीव गांधी की शहादत को एक्सीडेंट बताने वाले बयान पर सियासत गर्मा गई है. हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने उनके बयान के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही सीएम से गणेश जोशी को मंत्री पद से हटाने तक की मांग की. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी जोशी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 1, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 2:19 PM IST

गणेश जोशी के बयान पर घमासान

देहरादून/हल्द्वानी: पूर्व सीएम हरीश रावत विरोधियों पर खास अंदाज से बरसते हैं. वहीं उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के इंदिरा और राजीव गांधी ने शहादत को एक्सीडेंट वाले बयान पर पलटवार किया है. हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि भाजपा के नेता, भाजपा के इस बयान की प्रत्येक प्रबुद्ध देश के लिए समर्पित राष्ट्रभक्त को निंदा करनी चाहिए कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जी की शहादत को उन्होंने एक हादसे का परिणाम बताया है.

हरीश रावत ने आगे लिखा कि कल यह भाजपा के नेता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सुभाषचंद्र बोस की मौत को भी हादसे का परिणाम बताएंगे. इनके दिमाग से सत्ता के मद को उतारने की आवश्यकता है. हरीश रावत ने साथ ही 'कनक-कनक ते सौ गुनी, मादकता अधिकाय, वा खाए बौराय हैं, वा पाए बौराय हैं' दोहा शेयर किया है. गौर हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि बीजेपी वाले कभी भी किसी को खोने का दर्द नहीं समझ पाएंगे. उनके परिवार ने उस दर्द को करीब से महसूस किया है. उन्होंने अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी का जिक्र किया. उन्होंने इसे शहादत बताया था. जिस पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राहुल गांधी के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.
पढ़ें-Ganesh Joshi Controversial Statement: 'इंदिरा-राजीव गांधी की हत्या शहादत नहीं हादसा', जोशी ने राहुल की समझदारी पर उठाए सवाल

साथ ही उनकी समझदारी पर सवाल उठाते हुए कहा गया है कि एक्सीडेंट और शहादत में फर्क होता है. गणेश जोशी ने कहा कि मुझे राहुल गांधी की समझदारी पर दया आती है. शहादत कोई गांधी परिवार का अधिकार थोड़ी है. भारत जब आजाद हुआ था तब भगत सिंह, सावरकर और चंद्रशेखर आजाद का बलिदान देखा गया था. गांधी परिवार के सदस्यों के साथ जो हुआ था, उसे तो एक्सीडेंट कहते हैं. एक्सीडेंट और शहादत में फर्क होता है. लेकिन मैं जानता हूं कि हर कोई अपनी समझदारी के हिसाब से ही जवाब दे सकता है.

हल्द्वानी में कांग्रेस ने जताया विरोध:हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गणेश जोशी के बयान पर विरोध जताया. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और इंदिरा गांधी पर दिए गए बयान से कांग्रेसी खासा आक्रोशित हैं. हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से गणेश जोशी को तत्काल मंत्री पद से हटाने की मांग की. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दो टूक शब्दों में कहा है कि इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Last Updated : Feb 1, 2023, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details