देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने परिजनों संग टपकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन किया और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भारत सहित पूरी मानवता के लिए हर्ष का विषय है.
हरीश रावत ने कहा कि अयोध्या नगरी में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. भगवान राम मानवता के आराध्य देव हैं और उनके मंदिर का निर्माण सबके लिए हर्ष का विषय है. राम मंदिर निर्माण भारत के सामूहिक समरसता का प्रतीक है.