देहरादून: पूरा देश सेना भर्ती की अग्निपथ योजना की आग में जल रहा है. हजारों युवाओं की भीड़ सड़कों पर उतर हिंसक प्रदर्शन कर रही है, जिन्हें रोकने में सभी राज्यों की पुलिस भी नाकाम दिख रही है. वहीं, युवाओं के इस प्रदर्शन को राजनीतिक पार्टियों का भी साथ मिल रहा है. उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के समर्थन में खड़े हो गए हैं और उन्होंने इसको लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह अग्निपथ योजना के विरोध में सड़कों पर नंगे पांव चलेंगे.
अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़कों पर उतरे युवाओं का प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है. प्रदर्शनकारी ट्रेनों और बसों को आग के हवाले कर दे रहे हैं. जगह-जगह से पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प और पत्थरबाजी की खबरें आ रही हैं. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बड़ा ऐलान किया है.
तपते 'पथ' पर नंगे पांव चलेंगे हरदा पढ़ें- हल्द्वानी: अग्निपथ योजना की 'आग' से झुलस ना जाए भविष्य, 400 प्रदर्शकारियों पर मुकदमा दर्ज हरीश रावत ने साफ किया है कि यदि केंद्र सरकार ने चार-पांच दिनों में अग्निपथ योजना को लेकर कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया तो वे हजारों-लाखों लोगों की उन कतार में सम्मिलित हो जाएंगे जो संघर्षरत हैं. सरकार के इरादों को बदलने के लिए वे एक गैर राजनीतिक अभियान सैन्य धामों और स्मारक से शुरू करेंगे.
हरीश रावत ने कहा कि इस अभियान के तहत वे नंगे पांव गरम सड़क पर 100 मीटर, 200 मीटर, 1000 मीटर जीतना भी चल सकेंगे चलेंगे. हरीश रावत इस अभियान में उन साथियों को भी सम्मिलित करेंगे, जिन्होंने अपने जीवन के 70 वर्ष पार कर लिए हैं. ये अभियान हरीश रावत राजनीतिक दल के रूप में नहीं, बल्कि एक गौरवशाली उत्तराखंड के नागरिक के तौर पर शुरू करेंगे. इस अभियान का शुभारंभ शौर्य स्थल देहरादून से होगा.
पढ़ें-'अग्निपथ' के विरोध में बना 'कांचा चीना', कांग्रेस नेता ने कराया मुंडन