उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरोजगारी के खिलाफ हल्ला बोलेंगे हरीश रावत, 6 जनवरी को निकालेंगे पदयात्रा

Harish Rawat padyatra हरीश रावत ने एक बार फिर से बेरोजगारी को लेकर हल्ला बोला है. हरीश रावत 6 जनवरी को इसे लेकर पदयात्रा निकालेंगे.

Etv Bharat
बेरोजगारी को लेकर हरीश रावत को हल्ला बोल

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 5, 2024, 5:11 PM IST

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया है. उनकी यह पदयात्रा डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने से शुरू होगी. पदयात्रा का समापन गांधी पार्क में किया जाएगा. पदयात्रा के बारे बोलते हुए हरीश रावत ने कहा उत्तराखंड में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. रिक्त पद नहीं भरे जाने में आपराधिक विलंब किया जा रहा है.

हरीश रावत ने कहा इस यात्रा का लक्ष्य बेरोजगारी के प्रश्न को सामने लाने का है, क्योंकि आज देश और प्रदेश के अंदर बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है. हरीश रावत ने कहा आज देश में बेरोजगारी की वार्षिक दर साढ़े नौ प्रतिशत पूरी दुनिया में सबसे ऊंची दर है. हरीश रावत ने कहा जो नौजवान 21 साल से 35 साल की आयु वर्ग के हैं, इस आयु वर्ग के युवाओं में बेरोजगारी की वृद्धि दर 40% के आसपास है.

पढे़ं-शुरू हुई राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां, बीजेपी ने तैयार किया प्लान, समझिए क्या है रणनीति

उत्तराखंड में 9% से ऊपर बेरोजगारी:उन्होंने उत्तराखंड का जिक्र करते हुए कहा यहां भी 9% से ऊपर बेरोजगारी की वृद्धि दर है. हरीश रावत ने कहा सरकारी विभागों में करीब 93 हजार पद रिक्त पड़े हुए हैं, लेकिन बीते 7 वर्षों में भर्तियों का नाटक किया जा रहा है, जबकि वास्तव में नौजवानों को राहत देने के लिए कितनी भर्तियां की जा रही है यह एक शोध का विषय है.

पढे़ं-भाजपा में नई नहीं विधायकों की नाराजगी! पहले भी कई बार टूट चुका है सब्र का बांध, लंबी चौड़ी है लिस्ट

भर्तियां टाल रही सररकार:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा सरकार किसी न किसी बहाने भर्तियों को टाल रही है. पूरी भर्तियां नहीं निकाल रही है. उन्हें लगता है कि सरकार का सिद्धांत है कि भर्तियां निकालो, विज्ञापित करो और वास्तव में भर्तियां मत करो, लेकिन सत्यता यह है कि पुलिस विभाग में ही 5 हजार से अधिक पद रिक्त पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा एक वर्ष पूर्व जो परीक्षाएं हुई उनका अभी तक परिणाम नहीं निकला है. इन सभी प्रश्नों को लेकर आवाज बुलंद करना उनका कर्तव्य बनता है. जिसके लिए वे 6 जनवरी को डिस्पेंसरी रोड से गांधी पार्क तक पदयात्रा निकालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details