देहरादून:गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर सूबे की राजनीति गरमाने लगी है. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने गन्ना के बकाया भुगतान समेत किसानों को कई मांगों को लेकर पांच दिसंबर को विधानसभा के सामने धरना देंगे. इस दौरान हरीश रावत के धरने में हरिद्वार और रुड़की से प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि किसानों के समर्थन में दिए जाने वाले धरने और उपवास की तारीख खुद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तय की है.
पढ़ें- पाइप लाइन बिछाने को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, कोतवाली का किया घेराव
उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने बताया कि पांच दिसंबर को हरीश रावत विधासनभा के सामने किसानों को मांग को लेकर धरना देंगे. इस धरने में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत पार्टी के कई पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जा रहा है.