देहरादून:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत प्रदेश में नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक करने का बीड़ा उठाया है. नशे के खिलाफ युवाओं को जागरुक करने के लिए हरीश रावत ने पद यात्रा निकालने का एलान किया है.
बढ़ती हुई बेरोजगारी और नशाखोरी को दूर करने के उद्देश्य से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जल्द पदयात्रा निकालने जा रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिय दी. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि नशाखोरी और बेरोजगारी आज के समय में सबसे बड़ी समस्या है.
उत्तराखंड का भविष्य चिंताजनक दिशा की ओर जा रहा है. मुझे उम्मीद थी कि हल्द्वानी में निकाले गए मेरे 'नशा नहीं-रोजगार दो' मार्च के बाद सरकार रिक्त पड़े हुए सरकारी पदों को भरने में दिलचस्पी लेगी. बढ़ते हुए ड्रग्स और नकली शराब के धंधे को नियंत्रित करेगी.