देहरादून: विभिन्न राजनीतिक दल प्रदेश में आर्थिकी की रीढ़ कहे जाने वाली विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा खोले जाने के पक्ष में उतर आए हैं. इसी कड़ी में चारधाम यात्रा शुरू किए जाने की मांग को लेकर कल (9 सितंबर) को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत अपने आवास में एक घंटे का सांकेतिक मौन उपवास रखने जा रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि यह सरकार की विफलता ही कही जा सकती है कि सरकार ने चारधाम यात्रा खोले जाने को लेकर हथियार डाल दिए हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि राज्य में जब सब कुछ खुल गया है तो फिर चारधाम यात्रा क्यों न खोली जाए? हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की भी चेतावनी है, मगर जिंदगी का क्रम भी चलते रहना चाहिए. ऐसे में सरकार कुछ सावधानियां बरतकर चारधाम यात्रा को आरंभ कर सकती है.