उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना का साया: हरीश रावत करेंगे वर्चुअल मीटिंग, जनता तक पहुंचायेंगे अपनी बात - उत्तराखंड में बढ़ता कोरोना संक्रमण

कोरोना की नई गाइडलाइन के तहत उत्तराखंड में रैलियों पर 16 जनवरी तक के लिए रोक लगा दी गई है. जिसको देखते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने वर्चुअल मीटिंग करने का फैसला लिया है.

harish rawat
हरीश रावत करेंगे वर्चुअल मीटिंग

By

Published : Jan 8, 2022, 3:30 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 16 जनवरी तक के लिए प्रदेश में नई कोरोना गाइडलाइन जारी की गई है. जिसके तहत प्रदेश में सार्वजनिक समारोह और राजनीतिक रैलियों सहित कई तरह की पाबंदी लगाई गई हैं. वहीं, कांग्रेस नेता हरीश रावत ने रैलियों पर लगी पाबंदी को देखते हुए वर्चुअल मीटिंग करने का फैसला लिया है.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जो गाइडलाइन दी गई हैं, उसका पालन करते हुए मैंने तय किया है कि, अब मैं भी वर्चुअल मीटिंग के सहारे अपनी भावनाएं और विचार जनता-जनार्दन के सामने पहुंचाऊंगा. 9 जनवरी 2022 को 11:00 बजे मैं एक वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करूंगा.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री धामी का श्रीनगर दौरा रद्द, सारे सार्वजनिक कार्यक्रम भी स्थगित, ट्वीट करके बताया कारण

बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर हर दल प्रदेश भर में अपनी रैलियां और चुनावी सभा कर रहे थे, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्य सचिव ने कोरोना को लेकर नई गाइलाइन जारी की है. जिसके तहत 16 जनवरी तक राजनीतिक रैली, सार्वजनिक समारोह सहित कई चीजों पर पाबंदी लगाई गई है. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट कर आज अपने श्रीनगर दौरा और सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित करने की जानकारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details