देहरादून:उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 16 जनवरी तक के लिए प्रदेश में नई कोरोना गाइडलाइन जारी की गई है. जिसके तहत प्रदेश में सार्वजनिक समारोह और राजनीतिक रैलियों सहित कई तरह की पाबंदी लगाई गई हैं. वहीं, कांग्रेस नेता हरीश रावत ने रैलियों पर लगी पाबंदी को देखते हुए वर्चुअल मीटिंग करने का फैसला लिया है.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जो गाइडलाइन दी गई हैं, उसका पालन करते हुए मैंने तय किया है कि, अब मैं भी वर्चुअल मीटिंग के सहारे अपनी भावनाएं और विचार जनता-जनार्दन के सामने पहुंचाऊंगा. 9 जनवरी 2022 को 11:00 बजे मैं एक वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करूंगा.