उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिमाचल चुनाव के बाद हरिद्वार में पदयात्रा करेंगे हरीश रावत, अल्मोड़ा के लिए भी बनाया खास प्लान

हिमाचल विधानसभा चुनाव प्रचार के बाद हरीश रावत हरिद्वार में पदयात्रा करेंगे. इसके बाद हरीश रावत कार से अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के चारों जनपदों में अपने पुराने साथियों से मिलेंगे. ये बात हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट में कही है. हरीश रावत की इस पोस्ट और तैयारी को लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर देखा जा रहा है.

HARISH RAWAT
हरिद्वार में पदयात्रा करेंगे हरीश रावत

By

Published : Oct 26, 2022, 5:18 PM IST

देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (New Congress President Mallikarjun Kharge) ने आज कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में औपचारिक से पार्टी का कार्यभार संभाला. बुधवार को मल्लिकार्जुन खड़गे को औपचारिक रूप से निर्वाचन पत्र सौंपा गया. इसी के साथ उन्होंने AICC मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया. इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Senior Congress leader Harish Rawat) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने अब समय आ गया है कैप्सन से एक लंबी चौड़ी पोस्ट की है.

हरीश रावत ने लिखा है 'आज हमारे नवनिर्वाचित माननीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर सोनिया गांधी और माननीय खड़गे के संबोधन को सुनकर मन में भावपूर्ण जोश और उल्लास का आभास हुआ है. मेरे ही नहीं बल्कि मैं अपने बगल में बैठी हुई आदरणीय मीरा कुमार, प्रियंका, शैलजा और दूसरे लोगों के चेहरों में उमड़ते भावों का भी अध्ययन कर रहा था. सबके मन में माननीय सोनिया गांधी और माननीय खड़गे का संबोधन उल्लासमय जोश पैदा कर रहा था. उनके चेहरे की चमक उनके मन की खुशी को बिखेर रही थी.

पढे़ं-बहादराबाद थाने के बाहर चल रहा कांग्रेसियों का धरना समाप्त, हरीश रावत ने दिया ये अल्टीमेटम

आगे हरीश रावत ने लिखा ने लिखा 'कांग्रेस की ओर कांग्रेस के माध्यम से समाज की सेवा करते हुए मुझे दिसंबर में 55 वर्ष पूरे हो जाएंगे. मेरे कुल देवता और मां गंगा के आशीर्वाद से मैं जिन पदों पर भी रहा हूं, मैंने लोगों की प्रशंसा पाई है. अब समय आ गया है जब मुझे अपनी क्षमताओं का आकलन करना है. यह बात हरकी पैड़ी में जब मेरे मन में आई तो मुझे लगा जैसे मां गंगा कह रही हो कि कोई भी निर्णय करने से पहले तुम्हें एक बार अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र और हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के लोगों से बातचीत करना चाहिए. मैं हिमाचल के चुनाव प्रचार के बाद हरिद्वार में भी पदयात्रा करूंगा. कार से अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के चारों जनपदों में अपने पुराने साथियों से भी मिलूंगा. अभी 31 अक्टूबर को मैं अपने गांव के मंदिर में पवन पुत्र, राम भक्त हनुमान जी की मूर्ति स्थापना समारोह में भाग लूंगा.

पढे़ं-बढ़ती उम्र में भी सुपर एक्टिव हैं हरीश रावत, युवाओं को दे रहे टक्कर!

हरीश रावत की इस पोस्ट को 2024 लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. कयास लगाये जा रहे हैं कि हरीश रावत साल 2024 में हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं. बीते कुछ दिनों पहले हरीश रावत बहादराबाद थाने के बाहर योग करते हुए भी दिखाई दिये थे. हरीश रावत की हरिद्वार पदयात्रा को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. साथ ही अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के चारों जनपदों में भी मिलन कार्यक्रम को उनके बिखरे वोट बैंक को जोड़ने के तौर पर देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details