मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों 7 करोड़ की लागत से माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है, परंतु पुनर्निर्माण का कार्य जारी रहा है. जिससे लोगों के साथ पर्यटकों को भारी दिक्कत हो रही है. वहीं माल रोड पर कई जगहों पर मलबे का ढेर लगा हुआ है. सभी चौक की हालत बद से बदतर हो गई है. मसूरी का पर्यटन सीजन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. जिसको लेकर मसूरी के स्थानीय लोगों और व्यापारियों में भारी आक्रोश है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने माल रोड की हालत को देखकर चिंता जताई है.
मसूरी में पुनर्निर्माण कार्य बना लोगों के लिए सिरदर्द, हरीश रावत ने आंदोलन की दी चेतावनी - पुनर्निर्माण कार्य
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने मसूरी में चल रहे पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण को लेकर सरकार पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने तय समय पर कार्य पूरा ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं इस समय मसूरी में देश-विदेश के सैलानी पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुनर्निर्माण कार्य से उनका पर्यटन सीजन प्रभावित हो रहा है.
सरकार पर लगाया गंभीर आरोप:हरीश रावत ने कहा कि हाल में माल रोड का एक भाग धंसने से डंपर चालक की मौत हो गई थी. वहीं माल रोड का वही भाग क्षतिग्रस्त हो गया था. लेकिन दुर्भाग्यवश ना तो सरकार और ना ही प्रशासन द्वारा मालरोड के क्षतिग्रस्त भाग के निर्माण को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई की गई है, जिससे लोगों के साथ देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को भारी दिक्कतें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की विफलताओं के कारण माल रोड के पुनर्निर्माण का कार्य तय समय पर नहीं हो पा रहा है और माल रोड का हाल भी बदहाल है.
पढ़ें-CM धामी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, राजस्व बढ़ाने पर दिया जोर
हरीश रावत ने आंदोलन की दी चेतावनी:उन्होंने कहा कि अगर सरकार और प्रशासन द्वारा 15 दिन के अंदर माल रोड को सुव्यवस्थित करने के साथ पुनर्निर्माण का कार्य को पूरा नहीं किया तो वो 15वें दिन कांग्रेस कार्यकर्ता और मसूरी की जनता आंदोलन करने को विवश होगी.