उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर फिर छाए हरीश रावत, इस बार बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते आए नजर

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हरदा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ सेल्फी भी खींची.

dehradun
सोशल मीडिया पर हरीश रावत

By

Published : Mar 1, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 5:20 PM IST

देहरादून:पूर्व सीएम हरीश रावत आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. कभी वह ट्वीट कर सरकार की आलोचना करते नजर आते हैं तो कभी ग्राउंड रिपोर्टिंग करते हुए सरकार के विकास को आइना दिखाते नजर आते हैं. इस बार वे क्रिकेट को लेकर सुर्खियों में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो में हरदा बच्चों संग मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियों में हरीश रावत बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं.

मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में कैसे बने रहना है, हरदा इस कला में माहिर हैं. उनके नए वीडियो में हरीश रावत बच्चों के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने न सिर्फ बच्चों के साथ क्रिकेट खेला, बल्कि उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई. इस वीडियो में हरीश रावत पौड़ी जिले के धुमाकोट तहसील में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने आठवीं कक्षा के छात्रों के साथ क्रिकेट खेला और उनके साथ जमकर मस्ती की.

सोशल मीडिया पर हरीश रावत

दरअसल, पूर्व सीएम हरीश रावत एक दिवसीय दौरे पर पौड़ी के धुमाकोट ब्लॉक पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान हरीश रावत ने वहां के पहाड़ी व्यंजन अरसे की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहनों का धन्यवाद करना चाहते हैं. जिन्होंने यह व्यंजन बनाया. उन्होंने कहा कि धुमाकोट की जनता ने उन्हें तैडू और गीठीं का स्वाद भी चखाया है, जिसको वे भूल गए थे.

ये भी पढ़े:त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना, कहा- सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त

हरदा ने सीएम त्रिवेंद्र रावत को भी सलाह दी कि जंगली सूअर खेतों की ओर न आ पाए, इसके लिए सीएम को वन विभाग के माध्यम से जंगलों में तैडू और गीठीं की उपज लगवानी चाहिए. तब जंगली सूअर खेतों की ओर नहीं आएंगे. क्योंकि यह कंद के रूप में जमीन के भीतर होता है और इसे सूअर काफी पसंद करते हैं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details