देहरादून: सीबीएससी समेत अन्य राज्यों की 12वीं की कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं और प्रोफेशनल कोर्सों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं को लेकर हाई लेवल मीटिंग हुई. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे. बैठक में 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करने पर सहमति बनी है. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. पोखरियाल से परीक्षाएं ना करवाने का आग्रह किया है.
हरीश रावत का कहना है कि बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं आयोजित होगी. यह निर्णय समझ में नहीं आ रहा है, क्योंकि कोविड की दूसरी लहर प्रबल है और तीसरी लहर का डर बना हुआ है. ऐसे में परीक्षा के लिए उनके मां-बाप उन्हें परीक्षा केंद्र तक छोड़ेंगे, लेकिन परीक्षा केंद्र में क्या गारंटी है कि शेष लोग कोरोना निगेटिव होंगे. अगर उनमें से एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होगा तो बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी. हरीश रावत ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से डॉ. पोखरियाल से आग्रह करते हुए कहा है कि वह परीक्षाएं करवाने की हठ छोड़ दें.