उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत का ट्वीट- अमेरिका और चीन के बीच चल रहा वाक युद्ध - corona

आज पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने ट्वीटर अंकाउंट पर चीन और अमेरिका की क्षमता पर जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 'अमेरिका और चीन के मध्य सारे वाक युद्ध का निचोड़ है कि, कौन कोरोना वैक्सीन पहले बनाता है'.

dehardun news
हरीश रावत ने किया ट्वीट.

By

Published : Apr 22, 2020, 6:25 PM IST

देहरादून:कोरोना की महामारी के प्रसार को रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. सरकार के अग्रिम आदेशों तक देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी रहेगी. जिस प्रकार का संकट साल 2020 में आ खड़ा हुआ है, उससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में भारत को गंभीर समस्या से गुजरना होगा.

जहां भारत में कोरोना से अब तक कई जानें जा चुकी हैं, वहीं कोरोना की चपेट से सबसे शक्तिशाली माना जाने वाला देश अमेरिका भी इस महामारी का शिकार बना बैठा है. अमेरिका में हजारों की तादाद में हो चुकी मौत के बाद भी सतर्कता नहीं बरती जा रही है. ऐसे में अब कोरोना वैक्सीन के तैयार होने की बातें भी सामने आई हैं. कोरोना की वैक्सीन विकसित करने के लिए दुनिया भर में रिसर्च जारी है.

यह भी पढ़ें:MLA मीना गंगोला बनीं मददगार, 4 हजार परिवारों को बांटा राशन

एक ओर लोगों में यह डर भी बैठा है कि कोरोना वैक्सीन तैयार होने के बाद उन गरीब देशों तक पहुंच सकेगी या नहीं. ऐसे में एक चिंताजनक खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार अमेरिका भारत से आने वालों के बीजा पर प्रतिबंध लगा सकता है. वैसे तो इसे अस्थाई बताया जा रहा है.

इसपर आज प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर ट्वीट कर कहा है कि कहीं 'ऐसा न हो अमेरिका, अंगुली पकड़ते-पकड़ते, हाथ ही न पकड़ ले'. उन्होंने कहा कि 'पहले भी ट्रंप बीजा को लेकर कुछ शर्तें लगाने की बात कह चुके हैं'. उन्होंने कहा कि 'अमेरिका और चीन के मध्य सारे वाक युद्ध का निचोड़ है कि, कौन कोरोना वैक्सीन पहले बनाता है'. हरीश रावत ने कहा है कि 'हमें उम्मीद है कि भारत भी इस खेल में पीछे नहीं रहेगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details