देहरादून:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक कथित वीडियो ट्वीट किया है. जिसे कांग्रेस समर्थक सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि उत्तराखंड से प्रचार करके लौटे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताई उत्तराखंड के भाजपा की हकीकत, बोले उत्तराखंड से भाजपा तो गई.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वायरल वीडियो के बाद कांग्रेस बीजेपी को घेर रही है. वहीं कांग्रेस शिवराज के कथन को बीजेपी की कमजोर स्थिति बता रही है. हरीश रावत ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि उत्तराखंड से प्रचार करके लौटे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताई उत्तराखंड के भाजपा की हकीकत, बोले उत्तराखंड से भाजपा तो गई.
हरीश रावत ने शिवराज का वीडियो किया ट्वीट. पढ़ें-चुनाव प्रचार के लिए कोटद्वार पहुंचे मनीष सिसोदिया, सिद्धबली बाबा के किए दर्शन
वायरल वीडियो में शिवराज एक शख्स से बात करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह शख्स शिवराज सिंह से उत्तराखंड में भाजपा की स्थिति के बारे में सवाल करता है. जिसके जवाब में शिवराज कहते हैं, 'मुझे तो लगता है यूपी में कोई संदेह नहीं है. उत्तराखंड में भी बीजेपी है, लेकिन थोड़ा मुकाबला है'. इस दौरान वीडियो बना रहे शख्स से भी वीडियो नहीं बनाते की बातें सुनाई दे रही है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
गौरतलब है कि इन दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड में बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं. गुरुवार को वो हरिद्वार में प्रचार कर रहे थे. आज हरिद्वार में उन्होंने कन्या पूजन किया और पौध रोपण किया.