उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Hath Se Hath Jodo Yatra में शामिल हुए हरीश रावत, भाजपा सरकार पर जमकर बरसे - ऋषिकेश हरीश रावत ने निकाली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

ऋषिकेश में कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली. जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीट पर जीत का दावा किया.

Etv Bharat
हरदा ने निकाली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

By

Published : Mar 11, 2023, 7:28 PM IST

हरदा ने निकाली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

ऋषिकेश: पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली. इस दौरान हरीश रावत ने भाजपा सरकार को महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दे को लेकर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों संसदीय सीट जीतने का दावा किया.

2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस लगातार सक्रिय दिखाई दे रही है. कांग्रेस नेताओं ने पहले भारत जोड़ो यात्रा निकाली और अब कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा निकाल रही है. इसी कड़ी में ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित एक होटल के बाहर कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा निकाली.

हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा के दौरान हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा केवल हाथ पकड़ने तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि लोगों के हाथ को पकड़ कर उनके दिलों तक पहुंचने की यह यात्रा बननी चाहिए. इस यात्रा के माध्यम से जनता को यह संदेश देना है 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता परिवर्तन करने जा रही है.
ये भी पढ़ें:Roorkee MLA Pradeep Batra को स्वराज सेवादल के पदाधिकारी से उलझना पड़ा भारी

हरदा ने कहा वर्तमान में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न और अन्य मुद्दों को कांग्रेस उठा रही है. हर व्यक्ति महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है. उनको इस समस्या से निजात केवल कांग्रेस दिला सकती है. भारत जोड़ो यात्रा भारत की अखंडता को बनाए रखने की एक तपस्या थी, लेकिन हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा एक राजनीतिक यात्रा है.

वहीं, हरीश रावत ने सरकार के खिलाफ भी जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम चरम पर पहुंच चुके हैं. कांग्रेस काल के दौरान गैस सिलेंडर के दाम 10 रुपए बढ़ाए जाने पर भाजपा सड़कों पर उतर जाती थी. आज वही भाजपा सत्ता में बैठने के बाद घरेलू गैस सिलेंडर का 3 गुना दाम और अन्य उत्पादों पर दाम बढ़ा कर बैठ गई है.

हरीश रावत ने दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ता और नेता खुद महंगाई को लेकर परेशान हैं, लेकिन उनकी स्थिति सांप के मुंह में छछूंदर वाली बनी हुई है. हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा ऋषिकेश के रेलवे रोड से होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी. इस दौरान हरीश रावत और अन्य दिग्गज नेता कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाते हुए दिखाई दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details