ऋषिकेश: पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली. इस दौरान हरीश रावत ने भाजपा सरकार को महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दे को लेकर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों संसदीय सीट जीतने का दावा किया.
2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस लगातार सक्रिय दिखाई दे रही है. कांग्रेस नेताओं ने पहले भारत जोड़ो यात्रा निकाली और अब कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा निकाल रही है. इसी कड़ी में ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित एक होटल के बाहर कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा निकाली.
हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा के दौरान हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा केवल हाथ पकड़ने तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि लोगों के हाथ को पकड़ कर उनके दिलों तक पहुंचने की यह यात्रा बननी चाहिए. इस यात्रा के माध्यम से जनता को यह संदेश देना है 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता परिवर्तन करने जा रही है.
ये भी पढ़ें:Roorkee MLA Pradeep Batra को स्वराज सेवादल के पदाधिकारी से उलझना पड़ा भारी