उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भगत के बयान पर हरदा की चुटकी, '10 क्यों, 56 को सीएम पद से नवाज दीजिए' - हरीश रावत ने बंशीधर भगत पर कसा तंज

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के बयान पर चुटकी ली है. हरीश रावत ने कहा कि आप 3 ही क्यों, 56 विधायकों को मुख्यमंत्री पद से नवाज दीजिए.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Jul 5, 2021, 10:35 PM IST

देहरादूनः कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत (Banshidhar Bhagat) के '10 मुख्यमंत्री बनाने' वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) ने चुटकी ली है. हरीश रावत ने इस पर ट्वीट किया है.

हरीश रावत ने लिखा है कि...

"हिप-हिप हुर्रे बंशीधर भगत जी, आपने फिर से मंत्री पद की शपथ लेते ही बयान ठोक डाला कि हम 10 मुख्यमंत्री बनाएं, 3 बनाएं, एक बनाएं, यह हमारा मामला है. इससे किसी को क्या लेना देना! और मैं कहता हूं 10 ही क्यों?

"56 आपकी संख्या है, एक-एक बार सबको मुख्यमंत्री पद से नवाज दीजिए, बहुत सारी आत्माएं तृप्त हो जाएंगी, आप स्वयं भी तृप्त हो जाएंगे."

हरीश रावत का ट्वीट.

ये भी पढ़ेंः 4 महीने में बदले तीन CM, बोले भगत- हम 10 मुख्यमंत्री बनाएं या एक, इससे जनता को क्या मतलब

बंशीधर भगत ने कहा था कि

"प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन, पार्टी के अंदर का मामला है. हम 10 मुख्यमंत्री बनाएं या फिर एक या दो मुख्यमंत्री बनाएं, इससे जनता को मतलब नहीं है. जनता को काम चाहिए, जनता को स्वराज चाहिए, अच्छा राज्य चाहिए. वो हमने दिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details