देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) भले ही इन दिनों हरक सिंह रावत के साथ बयानी जंग में व्यस्त हों, लेकिन इस बीच भी वो भाजपा सरकार की जमकर घेराबंदी कर रहे हैं. हरीश रावत ने इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री यतीश्वरानंद (Former Minister Yatishwaranand) पर हमला बोला है तो वहीं भाजपा के भीतर चल रही गुटबाजी पर भी निशाना साधा है.
उत्तराखंड कांग्रेस में हरक सिंह रावत की प्रीतम गुट के साथ मुलाकात करना इन दिनों पार्टी के भीतर गहमागहमी के हालात बनाए हुए है. इस बीच हरक सिंह रावत और हरीश रावत के बीच सीधी जुबानी जंग भी देखने को मिल रही है. इन परिस्थितियों में भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक मोर्चा अपनी पार्टी के साथ तो दूसरा मोर्चा भाजपा सरकार के साथ थामे हुए हैं. दरअसल, हरीश रावत ने इस बार भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबी माने जाने वाले यतीश्वरानंद की घेराबंदी की है.