देहरादून: कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत बीते रात हल्द्वानी में ग्रामीणों के साथ विद्युत विभाग के खिलाफ धरने पर बैठ गए. ऐसे में कांग्रेस को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया. भाजपा सरकार में मंत्री के धरने पर बैठने को लेकर पूर्व सीम हरीश रावत ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा बंशीधर भगत ने चौराहे पर सरकार की हांड़ी फोड़ दी है.
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर हल्द्वानी में बंशीधर के ग्रामीणों के साथ विद्युत विभाग के खिलाफ धरने पर बैठने को लेकर निशाना साधा है.उन्होंने ट्वीट किया "बंशीधर भगत धरने पर हैं. कह रहे हैं बिजली विभाग चोर है. विपक्ष कहे बात समझ में आती है. अब तो सरकार ही अपने एक हिस्से को चोर बता रही है. ऐसे में 'हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े-लिखे को फारसी क्या' यह सामूहिक उत्तरदायित्व की बात है. बंशीधर भगत ने चौराहे पर इस सरकार की हांडी फोड़ दी है."
बता दे कि हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पॉश इलाके से हाईटेंशन लाइन हटाकर गांव की सड़क पर डालने से नाराज लोगों ने देर रात विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. लोगों ने विद्युत विभाग पर मोटी रकम लेकर मिलीभगत कर बिजली लाइन को शिफ्ट करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. प्रदर्शनकारियों के समर्थन में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत भी पहुंचे. जहां देर रात 11:30 बजे तक विद्युत विभाग कार्यालय में हंगामा होता रहा.