उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नड्डा उत्तराखंड में बना लें अड्डा, कांग्रेस को नहीं पड़ेगा कोई फर्क: हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे पर निशाना साधा है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि उत्तराखंड में कोई भी पार्टी आए, लेकिन कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

Uttarakhand Congress
Uttarakhand Congress

By

Published : Nov 16, 2021, 7:01 PM IST

देहरादून:आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने सिसोदिया के दौरे पर निशाना साधा है. हरीश रावत ने आम आदमी पार्टी को वोट कटवा करार दिया है.

हरीश रावत ने कहा कि किसी पार्टी के प्रदेश में आगमन पर वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. लेकिन इस समय जो भी पार्टी वोट कटवा के तौर पर काम करेगी. उस पार्टी को लोग लंबे समय तक दंडित करेंगे. उन्होंने कहा कि इस वक्त कोई भी तीसरी पार्टी अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा को अगर लाभ पहुंचाएगी, तो वह जनता को स्वीकार्य नहीं होगा.

जेपी नड्डा और मनीष सियोदिया के दौरे पर हरीश रावत का निशाना.

पढ़ें- उत्तराखंड की सरजमीं से 'ममता दीदी' पर नड्डा का हमला, बोले- बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं

जेपी नड्डा के दौरे पर भी निशाना: हरीश रावत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा हमारे पड़ोसी और हैं और अगर यहां अड्डा बना कर भी रहें, तब भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. क्योंकि इस वक्त भाजापा को लोग समझ चुके हैं. उत्तराखंड की जनता बीजेपी त्रस्त है, अब लोग अब परिवर्तन को वोट देना चाह रहे हैं. ऐसे में नड्डा यहां आकर रटी रटाई बात कह कर जाएंगे, जिसका असर यहां के जनमानस पर अब नहीं पड़ने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details