देहरादून:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार द्वारा जारी किये गए रोजगार के आंकड़ों और गैरसैंण में किए गए खर्च पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सरकार को ‘फेंकू’ बताते हुए सात लाख से अधिक स्थाई और अस्थाई नौकरियां दिए जाने को झूठा करार दिया है.
हरीश रावत ने एक श्लोक के माध्यम से भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झूठ ना बोले हैं रघुकुल जाया, प्राण जाए पर वचन ना जाये. उन्होंने कहा कि यह शाश्वत वाक्य है जो सृष्टि के अंत तक रहेगा. मगर, भाजपाई दशरथ का यह सत्य भी शाश्वत घूमता रहेगा कि उनकी सरकार ने बीते 4 वर्षों में 7 लाख से अधिक स्थाई और अस्थाई नौकरियां दी हैं, धन्य हैं आप. जिसके बाद भाजपा उत्तराखंड में फेंकू नंबर वन बन गई है.