देहरादून: राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के पंचों से इन दिनों कांग्रेस थोड़ी असहज नजर आ रही है. अनिल बलूनी जिस तरह से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी का कुनबा बढ़ाने में लगे हुए हैं, उससे हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अपने दर्द को बयां करते हुए हरीश रावत ने अनिल बलूनी का नाम लिए बिना एक ट्वीट किया है.
हाल ही में पुरोला विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने बीजेपी का दामन थामा है. इसके अलावा धनौल्टी के निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. इन दोनों नेताओं को बीजेपी में शामिल करने में अनिल बलूनी ने अंदर खाने बड़ी भूमिका निभाई है. दोनों नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद अनिल बलूनी ने विपक्षियों पर ट्वीट कर निशाना भी साधा था. क्योंकि कांग्रेस में हो रही टूट को लेकर अनिल बलूनी की रणनीति काम कर रही है.
पढ़ें-'इतवारी लाल' कहने का खामियाजा भुगत रहे हैं हरीश रावत, बलूनी ले रहे बदला !
अनिल बलूनी की इस रणनीति से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत थोड़ा असहज दिख रहे हैं. उन्होंने भी दल-बदल को लेकर एक ट्वीट किया. हरीश रावत ने लिखा कि प्रत्येक चढ़ती हुई उम्र का व्यक्ति एक इच्छा रखता है कि उसके राज्य में कुछ ऐसे नौजवान उभरें जो राज्य को एक स्वच्छ और स्वस्थ लोकतांत्रिक स्वरूप दे सकें. ऐसे ही एक दिल्ली स्थित नौजवान जब कुछ अच्छी बातें कहते थे तो मैं दलीय सीमा लांघ करके भी उनकी प्रशंसा में जुट जाता था. यहां हरीश रावत का इशारा बिना नाम लिए बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की तरफ था.