देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कोरोना को लेकर सरकार का प्रयास बेहद चिंताजनक है. हरीश रावत ने इस मामले पर राज्य सरकार को सलाह देते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नए सिरे पर विचार करने की जरूरत है.
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर अपने प्रस्तावित कार्यक्रम से समय निकलते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ने आगामी समय में किसानों और बेरोजगारों की मांगों को लेकर संघर्ष का ऐलान किया है. उन्होंने कहा किसान और नौजवान हमारी प्राथमिकता में रहे हैं. इसके अलावा प्रदेश की सड़कों की खस्ता हालत पर भी कांग्रेस ने संघर्ष किया गया है.
पढ़ें- हल्द्वानी: लालकुआं से युवती का अपहरण, परिजनों ने किया हंगामा