देहरादून:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं. हरीश रावत ने जहां एक ओर बिजली के बिल में बढ़ोत्तरी को लेकर धामी सरकार पर निशाना साधा तो वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग को अपनी अकर्मण्यता के लिए कोसा. हरीश रावत का कहना है कि बिजली के बिलों में बढ़ोत्तरी से आम जन मानस पर असर पड़ेगा. जिससे राज्य के लोगों को अब बिजली के लिए ज्यादा धन चुकाना होगा. वहीं हरीश रावत ने अवैध क्रशरों को लेकर भी धामी सरकार पर जमकर हमला बोला.
बिजली के बढ़े बिल और अवैध क्रशर पर गरम हुए हरदा, बोले- धामी राष्ट्रीय धाकड़ों में आ गए...बधाई ! - हरीश रावत
पूर्व सीएम हरीश रावत ने बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी और अवैध क्रशरों को लेकर धामी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर विद्युत विभाग को भी आड़े हाथों लिया है. साथ ही विद्युत के दामों में बढ़ोत्तरी को जनता पर बोझ बताया.
हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि वाह, बड़ी खबर! श्री धामी राष्ट्रीय धाकड़ों की सूची में आ गए हैं. साथ ही इसके लिए बधाई दी. उन्होंने आगे लिखा कि इससे बड़ी खबर उत्तराखंड के लोगों के लिए है. उनसे अब सीएम पुष्कर सिंह धामी के राष्ट्रीय धाकड़ बनने की खुशी में साढ़े नौ प्रतिशत और बिजली का टैक्स वसूला जाएगा. जो जनता कल तक 100 रुपए बिजली का बिल देती थी, अब एक सौ साढ़े नौ रुपए देगी! उन्होंने विद्युत विभाग पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने लिखा कि बिजली विभाग अपनी अकर्मण्यता का मूल्य, उत्तराखंड के सामान्य लोगों से वसूल रहा है.
पढ़ें-हरीश रावत बोले- वाह सरकार! दवा कंपनियों के मुनाफे के लिए एक झटके में बढ़ा दिए दाम
हरीश रावत ने अवैध क्रशरों को लेकर लिखा कि अभी कुछ दिन पहले मैंने उन अवैध क्रशरों की बात आपसे की थी. आज नौरंगाबाद, रसियाबड़, गैंडीखाता में फॉरेस्ट एरिया है और वहां जेसीबी और पोकलैंड से जिसको भयंकर खुदाई कहा जा सकता है, वो कल से चली हुई है. मामला डीएम और एसडीएम के संज्ञान में भी है, तो कोई तो असरदार है, जिसकी पोकलैंड और जेसीबी नौरंगाबाद में गरज रही है! कहीं ऐसा तो नहीं कि 'सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का'!